• 15/11/2024

आदमखोर तेंदुआ को मिली ‘आजीवन कारावास’ की सजा, जानें पूरा मामला

आदमखोर तेंदुआ को मिली ‘आजीवन कारावास’ की सजा, जानें पूरा मामला

Follow us on Google News

गुजरात के सूरत जिले में एक आदमखोर तेंदुए को ‘आजीवन कारावास’ की सजा सुनाई गई है। वन विभाग ने एक सप्ताह तक अभियान चला कर तेंदुए को पकड़ा था और तीन लोगों को मारने के जुर्म में सजा सुनाई।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब यह तेंदुआ अपना बाकि का जीवन शंखवा स्थित पुनर्वास केंद्र में बिताएगा। अधिकारी ने कहा कि जब कोई जानवर हिंसक हो जाता है और मनुष्यों पर लगातार हमला करने का आदी हो जाता है तो उसे खुले में नहीं छोड़ा जा सकता। वन विभाग के नियम के अनुसार ऐसे जानवरों को पुनर्वास केंद्रों में रखा जाता है।

बताया जा रहा है कि तेंदुए ने हाल ही में एक सात साल की बच्ची पर हमला किया था। बच्ची जब मांडवी तालुका के उश्कर गांव में गन्ने के खेत के पास खेल रही थी, उसी दौरान तेंदुआ बच्ची  को उठा ले गया। गन्ना कटाई में मजदूरी का काम करने बच्ची का परिवार महाराष्ट्र से आया था।

यह तेंदुआ नवसारी, वलसाड और डांग के जंगल में इंसानों पर हमला करने के बाद मांडवी में पकड़ा गया। जिसके बाद इसे सूरत जिले में हिंसक जानवरों के लिए बनाए गए झंखवाव पुनर्वास केंद्र में रखा गया है।