- 06/11/2022
T20 World Cup : आखरी मैच से पहले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में, बड़े उलटफेर में नीदरलैंड से हारा साउथ अफ्रीका


ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एडिलेड में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने सबको चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारतीय टीम सेमीफाइनल क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।
ग्रुप 2 में सेमीफाइनल में बांगलादेश पहुंचेगी या फिर पाकिस्तान। इसका फैसला अब से कुछ देर बाद हो जाएगा। आज होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।