• 28/07/2024

Big Breaking: पेरिस ओलंपिक में देश को मिला पहला मेडल, निशानेबाज मनु भाकर ने रचा इतिहास

Big Breaking: पेरिस ओलंपिक में देश को मिला पहला मेडल, निशानेबाज मनु भाकर ने रचा इतिहास

Follow us on Google News

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर देश का खाता खोल दिया है। उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ओलंंपिक में पदक जीतने वाली वो देश की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं। 12 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ओलंपिक में निशानेबाजी में कोई मेडल हासिल किया।

मनु भाकर का फाइनल में स्कोर

पहली 5 शॉट सीरीज- 10.6, 10.2, 9.5, 10.5, 9.6
दूसरी 5 शॉट सीरीज- 10.1, 10.3, 9.6, 9.6, 10.3
दूसरी 5 शॉट सीरीज- 10.5, 10.4, 9.8,9.8,9.9, 10.2, 10.1, 10.2, 10.1, 10.0, 10.1, 10.3

मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय निशानेबाज हैं। निशानेबाजी में भारत ने पहला मेडल साल 2004 में एथेंस ओलंपिक में जीता था। राजवर्धन सिंह राठौर ने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल लाया था। साल 2008 बीजिंग ओलंपिक  में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल हासिल किया था।। साल 2012 लंदन ओलंपिक में विजय कुमार ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल लाया था। वहीं गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।