• 16/07/2022

राजनांदगांव-कबीरधाम के बांध लबालब तो गंगरेल का ये है हाल…

राजनांदगांव-कबीरधाम के बांध लबालब तो गंगरेल का ये है हाल…

Follow us on Google News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस माह के शुरूआत से हो रही अच्छी बारिश के चलते राज्य के अधिकांश जलाशयों में जलभराव की स्थिति अच्छी हो गई है। एक माह पूर्व इन जलाशयों में काफी कम पानी बचा था। जलाशयों में जलभराव की बेहतर स्थिति देखते हुए अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। प्रदेश के सबसे बड़े और प्रमुख बांधों में से एक गंगरेल में 85.77 प्रतिशत तक पानी भर चुका है।

राज्य में अब तक 412 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। इसके चलते कबीरधाम जिले का छीनपानी और राजनांदगांव जिले का मटियामोती बांध पूरी तरह से पैक हो चुका है। पूरे राज्य में बारिश का रिकार्ड देखें तो यह काफी अच्छा है। धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय याने गंगरेल बांध में बांध का भरना तेजी से जारी है। इसके पीछे आसपास के इलाकों में हुई अच्छी बारिश को माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार राज्य के 12 बड़े जलाशयों में इस समय 54.48 प्रतिशत तक पानी की आवक हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:सीएम के निर्देश पर मंत्री कवासी लखमा आज करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

वहीं राज्य में मध्यम स्तर के जलाशयों में कुल क्षमता का 58.16 प्रतिशत पानी भर चुका है। गंगरेल बांध में 657.82 लाख घन मीटर पानी भर चुका है। वहीं मिनी माता बांगो जलाशय में 1513.64 लाख घन मीटर पानी भरा है। खारंग में 70 प्रतिशत और सिकासार में 79 प्रतिशत जलभराव हुआ है।

इसी तरह अन्य जलाशयों में जलभराव के आंकड़े निम्नानुसार हैं- मिनीमाता बांगो बांध की क्षमता 2894 लाख घन मीटर हैं इसमें 1513.64 लाख घन मीटर जल की आवक हो चुकी है। इसी तरह अन्य जलाशयों में तांदुला 302.21 लाख घन मीटर में 145.49 घन मीटर जल की आवक हो चुकी है। दूधावा 284.12 में 86.80, सिकासार 198.88 में 136.23, सोंढुर 180 में 48.90, मुरूमसिल्ली 162 में 55.48, कोडार 149 में 28.85, मनियारी 147.22 में 83.10 तथा रायगढ़ के केलो बांध में 61.95 लाख घन मीटर में 27.62 लाख घन मीटर जल की आवक हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:सिस्टम सुस्त गरीब लाचार : बुजुर्ग का शव खाट पर लेकर पैदल निकले परिजन, 10 किलोमीटर चलने के बाद..