• 16/07/2022

सिस्टम सुस्त गरीब लाचार : बुजुर्ग का शव खाट पर लेकर पैदल निकले परिजन, 10 किलोमीटर चलने के बाद..

सिस्टम सुस्त गरीब लाचार : बुजुर्ग का शव खाट पर लेकर पैदल निकले परिजन, 10 किलोमीटर चलने के बाद..

Follow us on Google News

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां एक परिवार की बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद परिजन बुजुर्ग के शव को खाट में उठाए पैदल ही अपने गांव की ओर रवाना हो गए थे। अज्ञानता और पैसों की कमी के चलते परिजनों को जब कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने यह रास्ता अपनाया। 10 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय करने के बाद जब ये आगे बढ़ रहे थे उसी दौरान पुलिस की नजर उन पर पड़ी और पुलिस ने वाहन की व्यवस्था कर परिवार को उनके गांव के लिए रवाना किया।

इसे भी पढ़ें : गोधरा कांड के बाद तीस्ता सीतलवाड़ को मिले थे 30 लाख रुपये, मोदी के खिलाफ अहमद पटेल ने रची थी साजिश – SIT

मामला कुंआकोंण्डा ब्लॉक का है। यहां टिकनपाल गांव में रहने वाली मृतिका जोगी पोडियाम का अज्ञात कारणों के चलते ग्राम रेंगानार में अचानक मौत हो गई। परिजनों ने वाहन के लिए काफी हाथ-पैर मारा मगर आर्थिक तंगी आड़े आ गई। पैसों की कमी के चलते परिजनों को जब कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने खाट पर ही महिला का शव रखा और यहां से 25 किलोमीटर दूर अपने गांव टिकनपाल के लिए पैदल ही रवाना हो गए।

रास्ते में जिसने भी यह नजारा देखा, उनका दिल पसीज गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस दौरान परिवार करीब 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर चुका था। कुंआकोण्डा थाना पुलिस को जब इस बात का पता चला तो थाना प्रभारी ने तत्काल एक वाहन की व्यवस्था कर कुछ जवानों को मौके के लिए रवाना किया। पुलिस जवानों ने पार्थिव शरीर को वाहन में चढ़ाया और पीड़ित परिवार को उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया।

इसे भी पढ़ें : रूबिया सईद ने कोर्ट में अपहरणकर्ताओं को पहचाना, 32 साल पहले रिहाई के एवज में 5 आतंकियों को छोड़ा गया था