- 17/10/2022
तेज रफ्तार का कहर: ड्राइवर को आई झपकी, दुर्ग जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, 22 घायल 4 गंभीर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बगीचे से दुर्ग जाने वाली बस की एक खड़ी ट्रक से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 22 यात्री घायल हो गए. जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, पूरी घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है. बस बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान सोमवार तड़के सुबह बस के ड्राइवर को झपकी आ गई. जिससे बस खड़े ट्रक में जा टकराई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. फिलहाल घटना में किसी की मौत नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि दुर्ग रोडवेज की बस जशपुर जिले के बगीचा से दुर्ग तक चलती है. इसी क्रम में रोजाना की तरह बस बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली थी, लेकिन बिलासपुर के आगे हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोलप्लाजा के पहले ही नेशनल हाइवे और खड़ी एक ट्रक से टकरा गई. घटना रात 3.30 बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक बस काफी तेज रफ्तार में थी और बस के ड्राइवर को झपकी आ गई. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बस एक खड़े ट्रक में जा टकराई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई. पुलिस ने घायलों को बिल्ला और सरगांव के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी है. हादसे में 22 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.