- 06/07/2024
इस तारीख को आएगा देश का बजट, संसद के सत्र की तारीख का ऐलान, PM मोदी के तीसरे टर्म का पहला बजट होगा पेश


संसद के बजट सत्र की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इस बार बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त को समाप्त होगा। वहीं 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का बजट पेश करेंगी। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने दी है।
तीसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ये पहला बजट होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद की संयुक्त बैठक में कहा था कि इस बार के बजट में प्रमुख सामाजिक और आर्थिक फैसले लिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि अप्रैल-जून में हुए लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था।
गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के बाद दो जुलाई को संसद के निचले सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं राज्यसभा का 264वां सत्र तीन जुलाई को स्थगित कर दिया गया था।