- 28/03/2024
इस तारीख को लगेगा साल का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण, अद्भुत खगोलीय घटना के साक्षी बनेंगे ये देश
साल 2024 में चंद्रग्रहण के बाद अब पहला सूर्यग्रहण (solar eclipse of 2024) 8 अप्रैल को लगने जा रहा है. ये सूर्यग्रहण बेहद खास होगा. करीब 50 साल बाद ऐसी अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिलेगी. वैज्ञानिकों के अनुसार ये सबसे लंबा सूर्यग्रहण होगा. इसका प्रभाव जानवरों और मनुष्यों के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है.
कहा जा रहा है कि नासा के वैज्ञानिक इस पर रिसर्च करेंगे. बीएचयू के ज्योतिष भी इसे महत्वपूर्ण घटना मान रहे हैं. इस दौरान कई ग्रहों के साथ ही धूमकेतु को भी देखा जा सकेगा. हालांकि भारत में यह सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देगा.
इन देशों में दिखाई देगा ग्रहण
चैत्र अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण लगने वाला है. ये साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण होगा. जानकारों का कहना है कि सूर्यग्रहण मीन राशि, स्वाती नक्षत्र में लगेगा. ये उत्तरी अमेरिका, पश्चिम यूरोप, उत्तर दक्षिण अमेरिका, आर्कटिक सहित कई स्थानों पर देखा जा सकेगा. पूर्ण सूर्यग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
हालांकि, सूर्यग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच एक ऐसी स्थिति बनती है जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर जाने से रोक देता है. चंद्रमा की परछाई पृथ्वी पर पड़ती है. ऐसे में पूर्ण सूर्यग्रहण होता है.
4 मिनट 27 सेकंड का पूर्ण ग्रहण
मैक्सिको से गुजरते हुए अमेरिका के टलास, टेक्सास होते हुए कनाडा में जाएगा. आर्कटिक सागर से होते हुए यह निकल जाएगा. यह 4 मिनट 27 सेकेंड का पूर्ण सूर्यग्रहण होगा. आंशिक रूप से यह पूरे अमेरिका में दिखाई देगा.