• 25/01/2024

ज्ञानवापी में था बड़ा हिन्दू मंदिर, दीवारों और खंभों से मिले सबूत, तहखाने में मूर्तियां भी, पढ़िए क्या है ASI सर्वे रिपोर्ट में

ज्ञानवापी में था बड़ा हिन्दू मंदिर, दीवारों और खंभों से मिले सबूत, तहखाने में मूर्तियां भी, पढ़िए क्या है ASI सर्वे रिपोर्ट में

Follow us on Google News

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद की ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के 5 लोगों को रिपोर्ट की 1-1 कॉपी दे दी गई है। इस रिपोर्ट में कुल पन्नों की संख्या 839। इस रिपोर्ट को लेकर गुरुवार को हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर ने प्रेस कांफ्रेंस की।

विष्णु शंकर ने बताया कि सर्वे पर ASI ने कहा है कि यह कहा जा सकता है कि यहां पर एक बड़ा भव्य हिन्दू मंदिर था। अभी के ढांचा के पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था।  ASI के मुताबिक वर्तमान जो ढांचा है उसकी पश्चिमी दीवार पहले के बड़े हिंदू मंदिर का हिस्सा है। यहां पर एक प्री एक्जिस्टिंग स्ट्रक्चर है उसी के ऊपर बनाए गए।

रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मस्जिद के पिलर्स और प्लास्टर को थोड़े से मोडिफिकेशन के साथ मस्जिद के लिए के लिए फिर से इस्तेमाल किया गया है। हिंदू मंदिर के खंभों को थोड़ा बहुत बदलकर नए ढांचे के लिए इस्तेमाल किया गया। पिलर के नक्काशियों को मिटाने की कोशिश की गई। यहां पर 32 ऐसे शिलालेख मिले हैं जो पुराने हिंदू मंदिर के हैं। देवनागरी ग्रंथतेलुगू कन्नड़ के शिलालेख मिले हैं।

उन्होंने कहा कि महामुक्ति मंडप यह बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द है जो इसके शिलालेख में मिला है। सर्वे के दौरान एक पत्थर मिला शिलालेख मिला जिसका टूटा हुआ हिस्सा पहले से ASI के पास था। पहले के मंदिर के पिलर को दोबारा से इस्तेमाल किया गया है। तहखाना में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मिली हैं, जिन्हें तहखाना के नीचे मिट्टी से दबा दिया गया था। पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का ही हिस्सा है यह पूरी तरीके से स्पष्ट है। 17वीं शताब्दी में हिंदू मंदिर को तोड़ा गया और इसके विध्वंस किए हुए मलबे से ही वर्तमान ढांचे को बनाया गया। मंदिर के पिलर को रेस्क्यू किया गया है।