• 26/01/2024

छत्तीसगढ़ के नामी 11 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित, UGC ने जारी की लिस्ट

छत्तीसगढ़ के नामी 11 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित, UGC ने जारी की लिस्ट

Follow us on Google News

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छत्तीसगढ़ के 11 सरकारी विश्वविद्यालयों को डिफाल्टरों की सूची में डाल दिया है। इन विश्वविद्यालयों में रायपुर का आयुष विश्वविद्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, IIIT, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, दुर्ग जिले के 3 विश्वविद्यालय, बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों का नाम शामिल हैं। यूजीसी ने इनके अलावा देशभर की 432 विश्वविद्यालय का भी नाम डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है। इन सभी नामों के सामने आऩे जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

दरअसल यूजीसी ने देशभर के सभी विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति करने के लिए कहा था। इसके साथ ही छात्रों की समस्याओं का निदान करने के लिए अलग से समिति भी बनाने के निर्देश दिए थे। लेकिन डिफाल्टर घोषित किए गए विश्वविद्यालयों ने न तो अपनी वेबसाइट में ही इसे लेकर कोई व्यवस्था बनाई और न ही परिसर में। यूजीसी ने इसके लिए 31 दिसंबर 2023 तक सभी विश्वविद्यालयों को अल्टीमेटम दिया था। इसके साथ ही कई विश्वविद्यालय ऐसे भी हैं जहां फैकल्टियों का भी अभाव है।

जिसके बाद यूजीसी ने प्रदेश के कामधेनु, आयुष यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 11 विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर सूची में डालने के साथ ही सभी को नोटिस भी जारी किया है। यूजीसी की इस कार्रवाई का सीधा असर विश्वविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान पर पड़ेगा। अनुदान बंद होने से विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाएं तक प्रभावित हो सकती है।

आपको बता दें नई शिक्षा नीति के तहत देश के सभी विश्वविद्यालयों को यूजीसी के अधीन किया जाना है। इसे लेकर यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन विश्वविद्यालयों ने इसका पालन नहीं किया, जिसके बाद यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है।

इन विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर की सूची में डाला गया

  1. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्याल, बिलासपुर
  2. आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर
  3. कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग
  4. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग
  5. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
  6. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़
  7. IIIT रायपुर
  8. कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, रायपुर
  9. महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय, पाटन
  10. सरगुजा विश्वविद्यालय
  11. शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़