• 30/01/2023

CG के इस सांसद को मोदी मंत्रीमंडल में मिलेगी जगह! दिल्ली से आया अर्जेंट कॉल

CG के इस सांसद को मोदी मंत्रीमंडल में मिलेगी जगह! दिल्ली से आया अर्जेंट कॉल

Follow us on Google News

मोदी कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच दुर्ग सांसद विजय बघेल को अर्जेंट दिल्ली बुलाया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बेटे की शादी में बिलासपुर गए विजय बघेल ने आनन-फानन में दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक एक दो दिन में मोदी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। जिसमें दुर्ग सांसद विजय बघेल को मंत्री बनाया जा सकता है।

विजय बघेल दुर्ग जिले से सांसद हैं और बेहद विनम्र स्वभाव होने की वजह से वे पूरे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में 3 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

विजय बघेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं लेकिन दोनों के बीच की अदावतें किसी से छिपी नहीं है। वे भूपेश बघेल को विधानसभा चुनाव में हरा भी चुके हैं। भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में ओबीसी कार्ड खेलते हुए सुमदाय का आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि आरक्षण बिल अभी राजभवन में ही अटका हुआ है। जिससे कांग्रेस का ओबीसी वोट बैंक में पैठ पहले से ज्यादा हो गई है।

विजय बघेल भी ओबीसी वर्ग से आते हैं। इस साल होने वाले विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें भूपेश बघेल के ओबीसी कार्ड का काट माना जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री मंडल में छत्तीसगढ़ से इस वक्त एक मात्र आदिवासी सांसद रेणुका सिंह हैं। अब विजय बघेल को मंत्री मंडल में शामिल किए जाने से राज्य में आदिवासी के साथ ही ओबीसी का संतुलन बन जाएगा। जिसका फायदा आने वाले चुनावों में पार्टी को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: तो इस वजह से सीएम भूपेश कलेक्टरों से हैं नाराज, बोले- बर्दाश्त नहीं करुंगा.. सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई करुंगा