• 27/07/2022

इस ग्रुप ने की CM से मुलाकात, राज्य में जल्द शुरू होगी थ्री.डी. प्रिन्टिग, रोबोटिक्स जैसे नये ट्रेड पर पढ़ाई

इस ग्रुप ने की CM से मुलाकात, राज्य में जल्द शुरू होगी थ्री.डी. प्रिन्टिग, रोबोटिक्स जैसे नये ट्रेड पर पढ़ाई

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों तथा आईटीआई में थ्री.डी प्रिन्टिग और रोबोटिक्स जैसे नये ट्रेड की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आज टाटा टेक्नोलॉजिस ग्रुप के अधिकारियों के साथ बैठकर कर चर्चा की है। इसके अलावा राज्य के गोठानों में  विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में कृषि उपजों और लघु वनोपजों के प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग पर भी ग्रुप के अधिकारियों से चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ेंः सोनिया गांधी ने ईडी से कहा-मोतीलाल वोरा देखते थे लेनदेन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज टाटा टेक्नोलॉजिस के अधिकारियों ने मुलाकात की। बैठक में छत्तीसगढ़ के गोठानों को आईटीआई से जोड़ने, गौठानों में तैयार किए जा रहे उत्पादों के वेल्यू एडिशन और उत्पादों के विक्रय के लिए सी-मार्ट से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। टाटा टेक्नोलॉजिक्स के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को एक प्रस्तुतीकरणए दिया। इसमें पॉलीटेक्निक और आईटीआई में आधुनिक उद्योगों की जरूरत के अनुसार नए ट्रेड प्रारंभ करने के साथ ही इन संस्थाओं के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था होगी। बैठक में बताया गया कि टाटा टेक्नोलॉजिस में विकसित अधोसंरचना का उपयोग बच्चों के प्रशिक्षण के साथ स्थानीय उद्योगों द्वारा भी आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकेगा। कृषि उपजों के प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के साथ भी टाटा टेक्नोलॉजिस कार्य करेगी। बैठक में एग्रीकल्चर रिसर्च एण्ड इनोवेशन सेंटर पर भी विचार किया गया।

इसे भी पढ़ेंः PMLA पर सुप्रीम फैसला, याचिका पर कोर्ट ने कही ये बातें… 

मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कहा कि आधुनिक उद्योगों के लिए उपयोगी व नए ट्रेड प्रारंभ होने से विद्यार्थियों के रोजगार के अवसर बढ़ेगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 116 स्कूलों में हायर सेकेण्डरी के साथ आईटीआई के दो वर्षीय संयुक्त कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। ग्यारहवीं कक्षा से यह दोनों कोर्स प्रारंभ होते हैं। बारहवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को एक साथ बारहवीं बोर्ड और आईटीआई का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः DA-HRA पर मुख्यमंत्री का सदन में बड़ा बयान…