- 22/08/2023
डेढ़ रुपये के इस शेयर ने बना दिया करोड़पति, बंपर कमाई का अभी भी है मौका


अगर आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एक मल्टीबैगर शेयर ने महज 11 साल के कुछ हजार के छोटे निवेश पर अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी होम टेक्सटाइल मैनुफैक्चरर और एक्सपोर्टर कंपनी (Home Textile Manufacturer and Exporter Company) इंडो काउंट (Indo Count) की। इंडो काउंट (Indo Count) के शेयर इंट्रा-डे में 3 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 1 साल के अधिकतम पर पहुंच गया है। पिछले 5 महीने में यह 147 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। वहीं लंबी अवधि (Long Term) निवेश की बात करें तो इस कंपनी के शेयरों ने 11 साल में 60 हजार रुपये के निवेश करने पर ही करोड़पति बना दिया है। इसमें आगे भी अभी तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके शेयर मौजूदा लेवल से करीब 19 फीसदी उछल सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ 248.80 रुपये (Indo Count Share Price) पर बंद हुए हैं।
Indo Count के शेयर 17 अगस्त 2012 को मात्र 1.49 रुपये में मिल रहे थे। अब यह शेयर 248.80 रुपये पर पहुंच गया है। 11 साल पहले इस शेयर में 60 हजार रुपये निवेश करने वाले निवेशकों को इसने छप्पर फाड़कर कमाई कराते हुए करोड़पति बना दिया है। सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं शॉर्ट टर्म निवेश में इसके शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस साल 28 मार्च 2023 को यह शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर 101.15 रुपये पर था। सिर्फ 5 महीने के ही समय में इस शेयर में 147 फीसदी से अधिक का उछाल आ गया और यह शेयर आज 23 अगस्त को अपने हाई पर 250 रुपये पर पहुंच गया।
Indo Count होम टेक्सटाइल बनाने और निर्यात करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। यह गद्दा-तकिया, रजाई और बेड शीट्स बनाती है। अमेरिका के टॉप 10 बिग बॉक्स रिटेलर्स में से 9 में इसकी मौजूदगी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 295 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। यह टारगेट प्राइस वित्त वर्ष 2024-25 के ईपीएस से 13 गुने भाव पर है।
डिस्क्लेमर: द तथ्य.कॉम पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।