• 22/08/2023

इस IPO में निवेश कर आप भी हो सकते हैं मालामाल

इस IPO में निवेश कर आप भी हो सकते हैं मालामाल

Follow us on Google News

Aeroflex Industries IPO : अगर आप शेयरों में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्ट कराने के लिए एक और कंपनी Aeroflex Industries अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है। इस आईपीओ में आप भी निवेश कर सकते हैं। Aeroflex Industries का IPO 22 अगस्त से खुल रहा है। इस आईपीओ (IPO) में आप 24 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं। यह आईपीओ (IPO) का प्राइस बैंड, इसके इश्यू साइज क्या है? इसके साथ ही इस कंपनी की विस्तृत जानकारी हम आपको आगे बताते हैं।

प्राइस बैंड

Aeroflex Industries इस आईपीओ (IPO) के जरिए 351 करोड़ रुपए जुटाने वाली है। इसका इश्यू साइज 162 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 189 करोड़ रुपए का ओएफएस (OFS) यानी कि ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस IPO का प्राइस बैंड 102-108 रुपये के बीच तय किया गया है।

इस आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 21 अगस्त को ही विंडो खुल गई थी। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 104 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इस आईपीओ में निवेश करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त तय की गई है। उसके बाद यह विंडो बंद हो जाएगा।

Aeroflex Industries IPO : न्यूनतम और अधिकतम निवेश

इस कंपनी के आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 130 शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 130 शेयर होंगे। बात करें पैसे निवेश की तो, इस आईपीओ में कम से कम 14040 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं अधिकतम निवेश 1,96,560 रुपए का कर सकते हैं। यह आईपीओ  NSE और BSE में लिस्ट होगा।

यह है कंपनी का काम

Aeroflex Industries का फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट बनाने का कार्य है। ये प्रोडक्ट्स गैस या लिक्विड के फ्लो के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। कंपनी अपने इस प्रोडक्ट को अमेरिका, यूरोप सहित 80 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करती है।