- 17/07/2022
BREAKING : Singapore Open Final जीतकर भारत की इस स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार खिताब पर किया कब्जा


द तथ्य डेस्क। Singapore Open बैडमिंटन काम्पिटिशन में भारत की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए चीन की खिलाड़ी, वांग जी यी को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। उनकी इस शानदार जीत पर देशवासियों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है।
Singapore Open 2022 के एक मुकाबले में भारत की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की वांग जी यी के साथ था। सिंधु ने रोमांचक मुकाबले में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21 तथा 21-15 से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें : BREAKING : यहां हुआ बम ब्लास्ट, धमाके में 2 लोगों की मौत
इसे भी पढ़ें : इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, आधी रात को पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग
पूरे मुकाबले में अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर सिंधु ने पदक अपने नाम किया है। इसके पूर्व पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे मुकाबले में हराया था। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल का मुकाबला 21-15, 21-7 के अंतर से जीता था। इस पूरे मुकाबले में जापानी खिलाड़ी कभी भी सिंधु से श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई।
इसे भी पढ़ें: गोधरा कांड के बाद तीस्ता सीतलवाड़ को मिले थे 30 लाख रुपये, मोदी के खिलाफ अहमद पटेल ने रची थी साजिश – SIT
दुनिया की नंबर 11 रैंकिंग की खिलाड़ी वांग जी यी को हराना आसान भी नहीं था। तीन सेट तक चले कड़े व रोमांचक मुकाबले में आखिरकार सिंधु ने जीत का सेहरा अपने नाम किया। सिंधु ने पहले सेट में चीनी खिलाड़ी वांग जी यी को 21-9 के बड़े अंतर से ही यह एहसास करा दिया था कि उसका मुकाबला किससे है। इसके बाद दूसरे सेट में वांग ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए सिंधु को 21-11 प्वाइंट से कड़ी टक्कर दी। इससे मैच का आंकड़ा बराबर हो गया था और मैच का रोमांच बढ़ गया था। इसके बाद तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन सिंधु ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और 21-15 अंक से यह मैच अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें: सांसद का विवादित बयान भगतसिंह को बताया ‘आतंकवादी’