- 13/03/2023
LIC की ये पॉलिसी है जबरदस्त.. हर रोज की ये छोटी सी बचत और मिलेंगे 50 लाख से ज्यादा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश के हर वर्ग और हर उम्र के लोगों की सेफ्टी और सेविंग प्रदान करती है। एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी है जीवन लाभ योजना (Jeevan Labh Yojana)। ये नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है जो कि पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त राशि देती है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि 25 साल के प्लान में महज 253 रुपये प्रतिदिन की छोटी सी बचत करके मैच्योरिटी पर आप 54 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
एलआईसी (LIC) का ये प्लान शेयर मार्केट पर निर्भर नहीं होने की वजह से सुरक्षित भी है। बाकी की पॉलिसी की तरह ही इसमें भी पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को उसका भुगतान किया जाएगा।
अगर आप भी एलआईसी की कोई पॉलिसी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो फिर ‘जीवन लाभ’ आपके लिए एक बेहतर पॉलिसी साबित हो सकती है। आपको 25 साल के लिए ये पॉलिसी लेनी होगी और मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपये की राशि आपको प्राप्त होगी।
पॉलिसी का प्रीमियम 7,700 रुपये प्रति माह होगा यानी कि प्रतिदिन की 253 रुपये की बचत और हर साल 92,400 रुपये देय होंगे। इस तरह आप 20 लाख रुपये के आस-पास कुल प्रीमियम भरेंगे। लेकिन पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको एकमुश्त 54 लाख रुपये मिलेंगे।
पॉलिसी के लिए उम्र सीमा
एलआईसी (LIC) की जीवन लाभ पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 59 साल तय की गई है। अगर कोई इस पॉलिसी को 21 साल के लिए लेना चाहता है तो पॉलिसी लेने के दौरान उम्र 54 साल से कम होनी चाहिए। वहीं 25 साल के लिए उम्र सीमा 50 साल होना चाहेए। पॉलिसी मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 75 साल है।
Also Read: मडिक्लेम के लिए मरीज का अस्पताल में भर्ती रहना जरुरी नहीं, कंज्यूमर कोर्ट का बड़ा फैसला
ये है खूबियां
पॉलिसी मैच्योर होने के पहले ही अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बोनस के साथ ही सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी कंपनी देती है। डेथ बेनिफिट के तहत इसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु पर बीमा राशि वापस कर दी जाती है। लेकिन इसमें शर्त यह है कि पॉलिसी बीच में ब्रेक नहीं होनी चाहिए और सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।
इस जीवन लाभ पॉलिसी में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर वार्षिक प्रीमियम का सात गुना पर सम-एश्योर्ड मिलता है। यह मृत्यु लाभ मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियम के 105 फीसद से कम नहीं हो सकता। इसके साथ ही इसमें कोई टैक्स या पॉलिसी के लिए लगाई गई कोई अतिरिक्त राशि शामिल नहीं होगी।