• 02/10/2022

थाना प्रभारी को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी और ब्लैकमेल, आरोपी युवती और कथित पत्रकार गिरफ्तार

थाना प्रभारी को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी और ब्लैकमेल, आरोपी युवती और कथित पत्रकार गिरफ्तार

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक थाना प्रभारी को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने और ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवती के साथ ही एक कथित पत्रकार को भी गिरफ्तार किया है। इससे पहले युवती ने थाना प्रभारी के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कराया था।

बताया जा रहा है कि घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के खिलाफ युवती ने दो साल पहले छेड़छाड़ और बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती धरमजयगढ़ की रहने वाली है। युवती ने अपने प्रेमी विक्रम मंडल के खिलाफ साल 2020 में दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया था। जांच के दौरान ही युवती और उसके प्रेमी के बीच समझौता हो गया। कुछ दिन बाद दुबारा युवती ने बिलासपुर में प्रेमी के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज करा दी।

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक विक्रम मंडल को गिरफ्तार कर लिया। जेल में रहने के बाद आरोपी को जमानत मिल गई। जिसके बाद अप्रैल 2021 में युवती ने बिलासपुर आईजी के पास प्रेमी विक्रम मंडल और थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के खिलाफ भी बलात्कार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच हुई। जिसमें उन्हें निर्दोष पाया गया।

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत के बाद से ही युवती और एक कथित पत्रकार उनहें ब्लैकमेल कर रेप के केस में झूठा फंसाने की थमकी दे रहे थे। मामले में थाना प्रभारी ने कथित पत्रकार और युवती के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दोनों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर रायगढ़ लेकर आ गई।

इसे भी पढ़ें : राज्य सरकार ने जारी किया नया फरमान, Hello की जगह ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे सरकारी कर्मचारी-अधिकारी

इसे भी पढ़ें : इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

इसे भी पढ़ें : दो नए पुरस्कारों की घोषणा, हबीब तनवीर और अनुपम मिश्र के नाम पर दिए जाएंगे अवॉर्ड

इसे भी पढ़ें : यहां फुटबाल मैच के दौरान हुई हिंसा, भगदड़ मचने से 127 लोगों की मौत, 180 घायल