• 14/10/2024

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार छात्रों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार छात्रों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Follow us on Google News

मध्यप्रदेश के कानपुर से बड़ा हादसा सामने आया है। शहर में सोमवार को पनकी थाना क्षेत्र स्थित हाईवे पर एक कार में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार 4 स्टूडेंट समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे शव कार में फंसे रह गए। जिसे छत और दरवाजा काट कर निकाला गया।

दरअसल, कार चालक ने आगे चल रहे ट्राला के अचानक रुकने के बाद ब्रेक लगा दिया था। लेकिन, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। मौके पर ही 4 छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि अभी तक की जांच में सामने आया कि मृतकों में चार स्टूडेंट भी शामिल थे, जो पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के बताए जा रहे हैं। संस्थान के प्रशासनिक अफसरों को सूचना दे दी गई है।