- 23/07/2024
Big Breaking: सोना-चांदी और प्लेटिनम हुआ सस्ता, मोबाइल फोन के घटेंगे दाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार को देश का आम बजट पेश कर रही है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। वित्त मंत्री ने बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 6 फीसदी और प्लेटिनमम पर 6.4 फीसदी सीमा शुल्क घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद सोने, चांदी और प्लेटिनम से बनी ज्वेलरी के दामों में बड़ी कमी आएगी।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि मोबाइल फोन और उपकरणों के घरेलू उत्पादन में इजाफा हुआ है। उन्होंने मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क घटाने की घोषणा की है।
इसके साथ ही कैंसर के मरीजों की तीन और दवाओं को पूरी तरह से सीमा शुल्क से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने घोषणा की है। एक्सरे ट्यूब डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।