- 04/09/2022
कच्चा बादाम के बाद नमकीन बेचने का अनोखा अंदाज, ‘ती..ती..तीस रुपइया के’ VIDEO देख लोटपोट हो जाएंगे आप


आपको याद ही होगा कि एक समय देश में हर वक्त बच्चे से लेकर बूढें और सामान्य से लेकर सेलिब्रिटी के मुंह पर कच्चा बादाम गाना चढ़ा हुआ था. पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में बादाम बेचने वाले भुवन बड्याकर उस वक्त रातों-रात फेमस हो गए थे, जब उनके मूंगफली बेचने के अलहदा स्टाइल को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. उन्हीं की तर्ज पर एक वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां एक शख्स अनोखे अंदाज में नमकीन बेच रहा है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, ये वीडियो राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्कूटर पर लेकर गली-गली नमकीन बेच रहा है. वो भी नमकीन बेचने का तरीका कोई सामान्य सा नहीं है, बल्कि सुरीली आवाज में गाना गाकर बेच रहा है. इतना ही नहीं उसी गाने में अलग-अलग नमकीनों के स्वाद और उसका रेट भी बता रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स स्कूटर पर लिए नमकीन गली-गली में बेच रहा है. इसी बीच एक युवती पूछती है क्या-क्या नमकीन अंकल आपके पास…जिसके बाद शख्स एक ही सांस में गाते उसके पास उपलब्ध सभी नमकीनों की वैरायटी बता देता है. बता दें कि “नम नम नम नम नमकीन के पैकेट और ती ती ती ती ती तीस रुपइया के” गाते हुए जब नसीम नमकीन बेचते हैं तो खरीददार भी उनकी तरफ खिंचे चले आते हैं. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अब यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ें : नासा के मून मिशन की लॉन्चिंग फिर टली, उड़ान भरने के पहले आई तकनीकी खराबी
इसे भी पढ़ें : 2024 में BJP को सबक सिखाने की तैयारी में नीतीश कुमार, 5 सितंबर को विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात
इसे भी पढ़ें : झारखंड के सभी विधायक विशेष विमान से वापस लौटे, रांची में रहेंगे गोपनीय स्थान पर
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का हल्ला बोल: राहुल गांधी ने PM समेत RSS पर बोला हमला, कहा- नफरत फैलाकर मोदी देश को कमजोर कर रहे