• 03/09/2022

मंत्रीजी को सीएम और गृहमंत्री पर नहीं है भरोसा, SP के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीधे केंद्रीय मंत्री को भेज दिया पत्र

मंत्रीजी को सीएम और गृहमंत्री पर नहीं है भरोसा, SP के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीधे केंद्रीय मंत्री को भेज दिया पत्र

Follow us on Google News

भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के एक पत्र ने प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया है. जहां मंत्रीजी का पत्र बीजेपी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए नेताओं के बीच की दूरी को उजागर करके रख दिया है.

आलम ये है कि अब तक इस मामले में सिर्फ कांग्रेस ही आरोप लगाती रही है कि प्रदेश दो बीजेपी चल रही है, एक जो मूलत: बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. वहीं दूसरी को सिंधिया बीजेपी नाम दिया गया था, लेकिन इस पत्र ने इस अंदरुनी राजनीति को उजागर कर दिया है.

दरअसल, शिवपुरी जिले के एसपी राजेश सिंह चंदेल ने लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए जिले के अंदर कुछ पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं. इस जिले के प्रभारी हैं सिंधिया के बेहद खास पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिसोदिया. तबादले की बात मंत्रीजी को बेहद नागवार गुजरी. जिसको लेकर उन्होंने एक चिट्‌ठी लिख दी शिवपुरी जिले के कलेक्टर को.

कैबिनेट मंत्री पत्र में लिखा कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने बिना मेरे अनुमोदन के थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं. यह उनकी मनमर्जी को उजागर करने वाला काम है. मंत्रीजी ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर मेरे कार्यालय को सूचित करें.

यहां तक तो बात ठीक थी, लेकिन खास बात यह है कि मंत्रीजी ने इस पत्र की प्रतिलिपि सिर्फ दो लोगों को दी है. पहली, निज सचिव नागरिक उड्डयन मंत्री एवं इस्पात मंत्रालय भारत सरकार. इस विभाग के मंत्री हैं सिंधिया, जिनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. दूसरी, अपर मुख्य सचिव गृह, मंत्रालय भोपाल. IPS अधिकारियों के तबादले मुख्यमंत्री के अुनमोदन से होते हैं, लेकिन मंत्री सिसोदिया ने इस मामले में न तो मुख्यमंत्री को प्रतिलिपि भेजी है और न प्रदेश के गृहमंत्री को.

इस मामले में सिसोदिया ने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी सूचना देना तक उचित नहीं समझा है. वे मुख्य सचिव से भी नाराज बताए जा रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. वहीं कांग्रेस भी इस मामले पर बीजेपी को घेरना शुरु कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : Monkeypox: यहां तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स संक्रमण, 1289 नए मामले आए सामने

इसे भी पढ़ें : ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- INS विक्रांत PM को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा

इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार को लगा तगड़ा झटका, JDU के 5 विधायक BJP में हुए शामिल