• 12/11/2023

दीवाली में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन टनल टूटने से 40 मजदूर फंसे, पाइप से की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई

दीवाली में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन टनल टूटने से 40 मजदूर फंसे, पाइप से की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई

Follow us on Google News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल के टूटने से तीन दर्जन से ज्यादा मजदरों के फंसे होने की खबर है। हादसे के बाद राहत एवं बचाव का कार्य शुरु कर दिया गया है।

सिलक्यारा से डंडालगांव तक टनल निर्माण का का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन टनल टूटने की वजह से अंदर तकरीबन 40 मजदूर फंस गए हैं। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।

जो मजदूर अंदर फंसे हैं उन्हें ऑक्सीजन पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इसके साथ ही मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

इससे पहले भी उत्तराखंड में टनल में फंसकर 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।