- 28/11/2023
Big Breaking: हौसलों की हुई जीत, टनल में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर आए
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिलिक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू का कार्य लगभग पूरा हो गया है। टनल से एक-एक करके मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। टनल से सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। टनल में पहले से मौजूद एंबुलेंस से एक-एक करके मजदूरों को अस्पताल पहुंचाय जा रहा है।
मलबे में 800 एमएम की पाइप डालकर एक टनल बनाया गया। जिसके जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। मजदूरों के बाहर आते ही टनल में बनाए गए अस्थाई अस्पताल में डॉक्टर उनका चेकअप कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है। टनल के बाहर 41 एंबुलेंस को तैनात किया गया था। मजदूरों के आवश्यक इलाज के बाद उन्हें वापस घर भेजा जाएगा।
जैसे ही मजदूर बाहर निकले बाहर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
दीपावली के दिन हुआ हादसा
आपको बता दें उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम सड़क परियोजना (ऑलवेदर रोड) के लिए 4.5 किलोमीटर लबी टनल का निर्माण कार्य चल रहा था। दिपावली के दिन सुबह 4 के आसपास टनल के अंदर का एक हिस्सा ढह गया था। वहां मौजूद 41 मजदूर अंदर फंस गए थे।