• 22/11/2023

उत्तरकाशी: टनल में फंसे मजदूरों के करीब पहुंची रेस्क्यू टीमें, जानें अपडेट

उत्तरकाशी: टनल में फंसे मजदूरों के करीब पहुंची रेस्क्यू टीमें, जानें अपडेट

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित निर्माणाधीन सिल्क्यारा-बारकोट टनल हादसे के बाद पिछले 10 दिन से अंदर फंसे 41 मजदरों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आज रात रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद की जा रही है।

39 मीटर तक 800 एमएम के पाइप को अंदर डाला जा चुका है। 57 से 60 मीटर तक ड्रीलिंग होना है। माना जा रहा है कि अगले 15 घंटों में ऑपरेशन पूरा हो जाएगा। आपातकालीन सेवा 108 को अलर्ट पर रखा गया है। बड़ी संख्या में एंबुलेंस को बुलाया गया है। ताकि मजदूरों के बाहर आते ही उन्हें अस्पताल भेजा जा सके।

अंदर फंसे मजूदरों के लिए खाने पीने की सामग्री अंदर भेजी जा रही है। 6 इंच पाइप से कम तेल और मसालों से तैयार भोजन के 150 पैकेट कल राते अंदर भेजे गए थे।