• 22/11/2023

क्रिकेट में आया नया नियम.. तो 60 सेकंड में बदल जाएगा मैच का रुख

क्रिकेट में आया नया नियम.. तो 60 सेकंड में बदल जाएगा मैच का रुख

Follow us on Google News

आईसीसी (ICC) ने वन डे और टी-20 क्रिकेट में नया नियम स्टॉप क्लॉक लागू किया है। इस नियम से बॉलिंग टीम की मुसीबतें बढ़ सकती है। इस नियम के तहत एक पारी में तीसरी बार बॉलिंग में एक मिनट की देरी पर पेनाल्टी लगाई जाएगी। जिसके तहत बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन अतिरिक्त दिए जाएंगे। यह नियम टी-20 औऱ वन डे क्रिकेट में तेजी लाने के मकसद से लागू किया गया है।

हालांकि इसे अभी ट्रायल के तौर पर वनडे और टी-20 फॉर्मेट में लागू किया जाएगा। यह ट्रायल दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक चलेगा। आईसीसी ट्रायल में इसका असर देखने के बादू इसे लागू करने पर फैसला लेगी।

क्रिकेट में 1-1 रन भी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में इस नियम के लागू होने से बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही मैच का रुख भी आसानी से बदल सकता है।