• 11/04/2025

वाराणसी गैंगरेप मामले में PM मोदी ने अफसरों की लगाई क्लास, एयरपोर्ट पहुंचते ही किया जवाब तलब, 23 दरिंदों ने एक सप्ताह तक छात्रा को बनाया था हवस का शिकार

वाराणसी गैंगरेप मामले में PM मोदी ने अफसरों की लगाई क्लास, एयरपोर्ट पहुंचते ही किया जवाब तलब, 23 दरिंदों ने एक सप्ताह तक छात्रा को बनाया था हवस का शिकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम मोदी ने आगवानी के लिए पहुंचे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों से छात्रा गैंगरेप केस में जवाब तलब किया। उन्होंने कमिश्नर को दो टूक कहा कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

पुलिस कमिश्नर ने पीएम मोदी को गैंगरेप की पूरी स्टेटस रिपोर्ट बताई। उन्होंने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सहित 9 लोगों को जेल भेजा चुका है। ती और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।

23 दरिंदों ने एक सप्ताह तक शरीर नोचा

मामला 15 दिन पहले का है। वाराणसी में ग्रेजुएशन की एक छात्रा से उसके दोस्त सहित 23 लोगों ने एक सप्ताह तक उसके साथ रेप किया। उसके बाद उसे सड़क में फेंककर फरार हो गए।

क्या है वाराणसी गैंगरेप?

जानकारी के मुताबिक छात्रा  29 मार्च को घर लौट रही थी। इसी दौरान उसका दोस्त राज विश्वकर्मा उसे रास्ते में मिल गया। राज छात्रा को लेकर एक होटल गया। वहां उसने उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया।

अगले दिन जब छात्रा अपने घर जाने लगी तो राज के दोस्त समीर, आयुष सिंह सहित कई लड़के होटल पहुंच गए। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया।

अगले दिन उन्होंने अपने कुछ और दोस्तों सोहेल, साजिद, दानिश, जहीर और अनमोल नाम के युवकों को भी बुला लिया। बदमाशों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और गाड़ी में बैठाकर उसे कॉन्टिनेंटल कैपे ले गए। वहां फिर बदमाशों ने उसके साथ बेहोशी की हालत में ही सामुहिक बलात्कार किया।

3 अप्रैल की रात साजिद नाम के युवक ने छात्रा को एक कार वाले के साथ बैठा दिया। उस कार में पहले से आधा दर्जन युवक पहले से मौजूद थे। सभी ने चलती कार में छात्रा के बलात्कार किया। उसके बाद उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए। जिसके बाद जैसे-तैसे छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी।