• 18/01/2024

सरकारी अधिकारी की बेरहमी से पिटाई, पूर्व CM के करीबी पर आरोप, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

सरकारी अधिकारी की बेरहमी से पिटाई, पूर्व CM के करीबी पर आरोप, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

Follow us on Google News

बिहार की राजधानी पटना में एक सरकारी अधिकारी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। अधिकारी को बदमाशों ने इस कदर पीटा कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। अधिकारी की हालत देखते हुए उसे बिहार से दिल्ली रेफर कर दिया गया है। मारपीट करने वाले बदमाश की पहचान तनुज यादव के तौर पर हुई है। जिसे आरजेडी प्रमुख लालू यादव के करीबी का बेटा बताया जा रहा है।

पीड़ित अफसर का नाम अरविंद कुमार सिंह है। जो कि गोपालगंज के रहने वाले हैं। गया जिले की एक नगर पंचायत में कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ है।

घटना मंगलवार 16 जनवरी की देर रात्रि की है। बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार सिंह पटना के गोला रोड से बोरिंग रोड स्थित अपने घर जा रहे थे। रात में नशे में धुत कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका। अरविंद सिंह युवकों से बात करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तो उन लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद सिंह के साथ बुरी तरह मारपीट करने के बाद तनुज यादव और उसके साथ मौके से फरार हो गए। अरविंद को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बुधवार को दिल्ली रेफर कर दिया गया।

इस मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा, “एक और सरकारी अधिकारी को आरजेडी के गुंडों ने फिर से पीटा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी रिश्तेदार होने की वजह से आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई! अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का जो नीतीश कभी दिखावा करते धे, वो अब कहां हैं?”

वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रहील है।

इसे भी पढ़ें: महिला विधायक का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस और विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत