टी20 इंटरनेशनल में जडेजा का करियर
रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। टी20 प्रारूप में उन्होंने 74 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए, वहीं 54 विकेट भी अपने नाम किए। टी20 वर्ल्ड कप में 2009 से 2024 तक उन्होंने 30 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 130 रन बनाए और विरोधी टीमों के 22 विकेट चटकाए। वहीं एशिया कप में उन्होंने 6 मैच खेले। इसमें उन्होंने 2 पारियों में 35 रन बनाए और 4 विकेट लिए।