• 12/10/2022

CM भूपेश और रमन सिंह के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री को बताया ‘चार्जशीटेड मुखिया’

CM भूपेश और रमन सिंह के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री को बताया ‘चार्जशीटेड मुखिया’

छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई के बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. बीते रोज से रोजाना दोनों दिग्गज नेताओं के बीच ट्विटर जंग छिड़ी हुए. एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

अभी-अभी सीएम भूपेश बघेल के बयान पर डॉ रमन सिंह ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि “चार्जशीटेड मुखिया” ने दिल्ली का ATM बनकर CM का मतलब जो “कलेक्टिंग माफिया” समझ लिया है. उन्होंने आगे कहा कि  “उन्हें सनद रहे- छत्तीसगढ़वासियों के सम्मान और मेहनत का पैसा लूटने नहीं देंगे”

वहीं रमन सिंह ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि “और हां! कोयला घोटाला में “सूर्या” की किरणें जो आपके के घर को रोशन कर रहीं हैं, वो डायरी और व्हाटसएप चैट भी जरा सार्वजनिक हो जाये तो उस ATM का पैसा कहां-कहां, कैसे-कैसे पहुंचा? वो भी जनता अच्छी तरह जान जाए” उन्होंने भूपेश बघेल पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि “कोयले से भी काला है जिसका दामन, जनता दहन करेगी वो भ्रष्टाचार का रावण”.

बता दें कि उनकी कार्रवाई के बाद बीजेपी और कांग्रेस में सियासी वार छोड़ गया है. बुधवार की देर रात सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके बीजेपी और बिना नाम लिए रमन सिंह पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि  “भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह” को लगता है कि मार्गदर्शक मंडल में हुई “वाइल्ड कार्ड एंट्री” से बाहर आने के लिए छत्तीसगढ़ को बदनाम करेंगे, ये नहीं चलेगा.

गौरतलब है कि मंगलवार को पूरे प्रदेश में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें सीएम के कई करीबी और बड़े कोयला कारोबारी शामिल थे. इस कार्रवाई में ईडी ने 4 करोड़ कैस और बेहिसाब ज्वेलरी और सोना जब्त किया है.