• 13/10/2022

Breaking News: कलेक्टर रानू साहू ने ED को लिखा पत्र, स्वास्थ्यगत कारणों से थीं बाहर, कहा- जांच और पूछताछ में करूंगी सहयोग

Breaking News: कलेक्टर रानू साहू ने ED को लिखा पत्र, स्वास्थ्यगत कारणों से थीं बाहर, कहा- जांच और पूछताछ में करूंगी सहयोग

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के दौरान अपने बंगले में नहीं मिली रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के लौटने की खबर है। जानकारी के मुताबिक दो दिन से लापता रानू साहू लौट आई हैं। रानू साहू ने ED के अधिकारियों को पत्र लिख कर जांच में सहयोग की बात कही है।

मंगलवार सुबह ईडी की टीम जब रायगढ़ कलेक्टर के आवास पहुंची तो वहां उन्हें ताला लटका मिला जिसके बाद ED की टीम ने बंगले को सील करने की कारर्वाई की थी। इस बीच ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए उनके फरार होने की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इन सबके बीच रानू साहू के बुधवार को वापस लौटने की खबर आई है। रानू साहू ने ईडी के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के इश्यू को लेकर जानकारी दी है।

रानू साहू ने पत्र में हैदराबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाने की जानकारी दी है। जिसमें कहा गया कि वे अपने इलाज के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हैदराबाद गई थीं। जहां हॉस्पिटल में उनका एक माइनर ऑपरेशन भी हुआ है। इसके डॉक्यूमेंट भी सबमिट पत्र के साथ उन्होंने सबमिट किया है।

रानू साहू ने पत्र में आगे लिखा कि 12 अक्टूबर को मैं कर्तव्य में उपस्थित हो गई हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपना काम पारदर्शिता के साथ करती हूं। पत्र में उन्होंने ईडी के अधिकारियों को जांच में सहयोग किए जाने का आश्वासन भी दिया है।

आपको बता दें मंगलवार की सुबह ईडी की टीमें छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों और आईएएस अधिकारियों के यहां दबिश दी थी। जिनके यहां ईडी की टीमों ने छापा मारा है उनमें चर्चित कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और उनके रिश्तेदारों, IAS रानू साहू, जेपी मौर्य, समीर विश्नोई, बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू सहित अन्य लोग शामिल हैं।