- 11/07/2022
मौसम अलर्ट : CG में एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी,
रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्शा दर्ज की गई तथा प्रदेश के दक्षिणी भाग याने बस्तर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गई है। अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश के बस्तर संभाग में चिनहांकित गिरावट तथा शेष संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ हैै। प्रदेश के दुर्ग व सरगुजा संभागों में सामान्य से अधिक, रायपुर, बिलासपुर संभागों में सामान्य तापमान बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें : 12वीं पास हैं तो इंडियन ऑयल में इन पदों पर निकली है भर्ती…
आज प्रदेश के टोकपाल में सर्वाधिक 11 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी तरह बीजापुर, पखांजूर, भोपालपट्टनम, भैरमगढ़ में 8, उसूर, भानुप्रतापपुर में 7, अंतागढ़, जगदलपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा में 6, कोण्डागांव, बालोद, ओरछा, नारायणपुर में 5, नरहरपुर, कटेकल्याण, छिंदगढ़, गीदम, लोहंडीगुड़ा, बड़ेराजपुर, बकावंड, चारामा में 4, कोंटा, गुरूर, फरसगांव, दुर्गूकोंदल, मगरलोड, जैजैपुर, सिमगा, मानपुर, बलौदाबाजार, मोहला, पथरिया, डोंगरगढ़, नगरी, बेमेतरा, मालखरौदा, थानखम्हरिया में 3, मस्तुरी, लाभांडी, कुरूद, डभरा, बिलासपुर, तमनार, तिल्दा, कांकेर, केशकाल, बेरला, सारंगढ़, डोंगरगांव, कुसमी, पुसौर, पलारी, गुंडरदेही, साजा, बलौदा, सुकमा, डौंडी, अकलतरा, कटघोरा, कोरबा, बिल्हा, रायगढ़, माना एयरपोर्ट तथा छुरिया में 2 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
इसे भी पढ़ें : सोना खरीदने का यही है सही मौका, दामों में आई भारी गिरावट
मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने तथा एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है।
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक से दिल्ली जा रही ट्रेन हाईजैक! यात्री ने ट्वीट कर मांगी मदद, रेलवे में मचा हड़कंप, फिर..