• 11/07/2022

आंध्र प्रदेश में CG के 14 श्रमिक बंधक, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

आंध्र प्रदेश में CG के 14 श्रमिक बंधक, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

Follow us on Google News

सूरजपुर। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने आंध्र प्रदेश में बंधक बनाए कर रखे गए 14 श्रमिकों को मुक्त कराने में सफलता पाई है। सभी श्रमिकों की घर वापसी पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।

दरअसल पूरा मामला सूरजपुर के ग्राम सलका उमेश्वरपुर का है। यहां रहने वाले एक ग्रामीण लालसाय पिता माझी ने पुलिस में शिकायत की थी कि गांव के करीब 14 लोगों को ठेकेदार ने अच्छी कमाई का लालच देकर अपने साथ आंध्र प्रदेश ले गया तथा वहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है।

इसे भी पढ़ें : भूकंप : छत्तीसगढ़ के इस इलाके में डोली धरती, सहम गए लोग

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जिला प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दी। आला अधिकारियों ने एक टीम गठित कर मजदूरों को छुड़ाने ऑपरेशन शुरू किया। टीम आंध्र प्रदेश के होलामुण्डा थाना के होलामुण्डा पहुँची और यहां ठेकेदार के चंगुल में फंसे सभी 14 श्रमिकों को जिनमें से 7 बाल श्रमिक भी शामिल हैं, उन्हें मुक्त कराकर वापस सूरजपुर लाया गया।

इसे भी पढ़ें : विजय माल्या को अवमानना केस में 4 माह की सजा, यह है मामला

इस टीम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही श्रम विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। श्रमिकों के सकुशल वापसी पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।

इसे भी पढ़ें : होटल में ठहरे पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, डबल मर्डर से मचा हड़कंप