• 29/03/2023

दिल्ली का बदला कांग्रेस क्या छत्तीसगढ़ में लेगी? प्रदेश प्रभारी के इस बयान से उठने लगे सवाल

दिल्ली का बदला कांग्रेस क्या छत्तीसगढ़ में लेगी? प्रदेश प्रभारी के इस बयान से उठने लगे सवाल

Follow us on Google News

दिल्ली का बदला क्या कांग्रेस छत्तीसगढ़ में लेगी? दिल्ली में राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद क्या छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी के पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों के आवास खाली कराए जाएंगे? दरअसल यह सवाल कांग्रेस की छ्तीसगढ़ प्रभारी द्वारा दिए गए एक बयान के बाद उठने लगा है। जिसमें उन्होंने आवंटित बगलों का रिव्यू करने की बात कही है।

Also Read: VFH: मतदाता घर से डाल सकेंगे वोट, मिलेगी वोट फ्रॉम होम की सुविधा, कर्नाटक की 1 सीट पर नहीं होता मतदान, जानें वजह

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर राजधानी रायपुर में हैं। कुमारी शैलजा से छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं को आबंटित बंगले को खाली कराए जाने को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया, जिसके जवाब में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सरकार इस मामले का जल्दी ही रिव्यू करेगी। जिसके बाद यह कयास लगने लगें हैं कि दिल्ली में जिस तरह राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है, उसी तर्ज पर सूबे की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में बीजेपी से बदला लेगी और यहां भी पूर्व मंत्रियों और विधायकों को आबंटित बंगले खाली कराए जाएंगे।

Also Read: ED Raid: CG में कोल के बाद अब शराब कारोबारियों, IAS, ढेबर परिवार, गैंगस्टर सहित कईयों के यहां ED का छापा, जाने कहां-कहां चल रही दबिश 

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्रियों और विधायकों के नाम पर अभी भी कई बंगले अलॉट है। जिसमें राजधानी रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पास अभी भी मंत्री कोटे से आबंटित बंगला मौजूद है। वहीं पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के नाम पर भी बंगला आबंटित है। हालांकि प्रेम प्रकाश पाण्डेय को यह बंगला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के तहत आबंटित किया गया है।

Also Read: DA के बाद कर्मचारियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, अब HRA में होने जा रहा है इजाफा, जाने कब और कितना बढ़ेगा

यहां-यहां है आबंटित

भिलाई के बत्तीस बंगला में पूर्व मंत्री रमशीला साहू, लाभचंद बाफना, बदरुद्दीन कुरैशी, स्वर्गीय ताराचंद साहू के नाम पर भी आवास आबंटित है। बीएसपी द्वारा  इन्हें ये आवास अलॉट किया गया था।

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका

Also Read: 80 घायल: CG में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 80 घायल 

Also Read: धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को सुनाएंगे रामकथा, यहां से मिला है आमंत्रण, बोले- 4-5 साल जिंदा रहा तो..