• 08/08/2022

छत्तीसगढ़ में बढ़ा खतरा : स्वाइन फ्लू से 1 बच्ची की मौत, अब तक 28 मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में बढ़ा खतरा : स्वाइन फ्लू से 1 बच्ची की मौत, अब तक 28 मरीज मिले

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ते जा रहा है। राज्य में स्वाइन फ्लू के अब तक 28 मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 17 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 11 का अभी इलाज चल रहा है। जबकि 1 चार वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची कवर्धा की रहने वाली थी। 4 दिन पहले उसे राजधानी रायुपर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची को निमोनिया था। बाद में स्वाइन फ्लू का टेस्ट किया गया जिसमें वह पॉजीटिव पाई गई थी।

एपिडेमिक कंट्रोल सेल के हेड डॉ सुभाष मिश्रा ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बच्ची स्वाइन फ्लू से पीड़ित थी लेकिन उसे अन्य बीमारियां भी थी। उसकी मौत स्वाइन फ्लू से हुई है या नहीं यह ऑडिट के बाद ही पता चल पाएगा।

उन्होंने बीमारियों को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन से ज्यादा सर्दी बुखार है और आराम नहीं मिल रहा है तो लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। अस्पताल जाकर टेस्ट कराना चाहिए।

स्वाइन फ्लू के ये है लक्षण और इन्हें है खतरा

डॉक्टरों के मुताबिक अगर 3 तीन से ज्यादा समय तक 101 डिग्री से अधिक बुखार हो, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, नाक से पानी बहना या फिर नाक बंद होना, भूख में कमी, उल्टी और थकान स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं। अगर ऐसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं। इसे बिल्कुल नजर अंदाज न करें। यह संक्रामक बीमारी बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, किडनी, फेफड़ा, दिल के जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के लिए बेहद घातक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : रक्षाबंधन 11 को या फिर 12 अगस्त को, संशय करें दूर, जानिए किस दिन है मनाना शुभ