• 18/05/2022

फैक्ट्री की दीवार गिरने से यहां 12 मजदूरों की मौत, मुआवजे का ऐलान

फैक्ट्री की दीवार गिरने से यहां 12 मजदूरों की मौत, मुआवजे का ऐलान

Follow us on Google News

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी में दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हुए है। हादसे में मरने वाले मजदूरों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।

हादसा नमक बनाने की एक फैक्ट्री में हुआ है। बताया जा रहा है कि नमक बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक उन पर दीवार गिर गई। हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही राहत और बचाव दल रेस्क्यू पर जुट गए। अब तक 12 लोगों का शव निकाला जा चुका है।

इसे भी पढ़ें : पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन की होगी रिहाई, SC ने दिया आदेश, 31 साल से जेल में था बंद

बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस हादस में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। गुजरात सरकार हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देगी।

वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम राहत कोष से पीड़ित परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “मोरबी में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र ही स्वस्थ हों. स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस से छूटा और बीजेपी से लगा हार्दिक का हृदय, इस दिन होंगे शामिल!