• 20/12/2021

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से पकड़ाई 400 करोड़ रुपये की हेरोइन

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से पकड़ाई 400 करोड़ रुपये की हेरोइन

Follow us on Google News

गांधीनगर। गुजरात तट पर भारतीय तटरक्षक बल ( ICG ) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ( ATS ) ने मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नौका से करीब 400 करोड़ रुपये मूल्य की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। नौका को आगे की जांच के जखाऊ लाया गया है।

गुजरात के रक्षा पीआरओ ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका अल हुसैनी को पकड़ा है, जिसमें 06 चालक दल के साथ 77 किलोग्राम हेरोइन है, जिसकी कीमत लगभग 400 करोड़ है।” 

इसके पहले अप्रैल माह में भी एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान कच्छ में जखाऊ तट के एक नाव को पकड़ा गया था। कार्रवाई में आठ पाकिस्तानी नागरिकों से लगभग 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया था। 

वहीं राजस्व खुफिया निदेशालय ( DRI ) ने भी कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से लगभग 3,000 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की थी। इसकी कीमत वैश्विक बाजार में 21000 करोड़ रुपये आंकी गई थी। ड्रग्स की ये खेप अफगानिस्तान से लाई गई थी।