- 17/10/2024
शराब पीने से 30 लोगों की मौत, 16 गांवों में मचा हड़कंप, जांच के लिए SIT का गठन
बिहार में जहरीली शराब (poisonous liquor) से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक सिवान और सारण के 30 लोगों की जान जा चुकी है। 26 मौतें सिवान में , जबकि चार मृतक सारण के रहने वाले थे। सिवान के रहने वाले तीन लोगों की मौत गुरुवार को हुई है। 14 अक्टूबर से मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। सभी ने बाहर से खरीद कर शराब की थी फिलहाल 40 लोगों की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक 16 गांव के लोगों ने 13 अक्टूबर को सिवान के भगवानपुर के हाट में बिक रही पाउच वाली शराब पी थी। एक सप्लायर ने शराब की होम डिलीवरी भी की थी। इस पूरे मामले में अब तक छपरा के इब्राहिमपुर गांव के चौकीदार महेश राय और रामनाथ झा को सस्पेंड किया गया है। दोनों पर सूचना संकलन में लापरवाही का आरोप है।
इधर, सारण पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। मौतों का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ था। तब सिवान के भगवानपुर हाट में दो की मौत हुई, जिन्होंने पार्टी में शराब पी। चुपचाप से दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया, लेकिन मंगलवार की देर शाम शुरू हुआ मौत का सिलसिला बुधवार तक जारी रहा। अब तक एक महिला से 17 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।
इधर, सारण में भी कुछ लोग बीमार पड़ने लगे, कुछ लोगों की शराब पीने से आंखों की रोशनी भी जा चुकी है। शराब पीने के बाद आंख से दिखना कम हो गया है। गौरतलब है कि 2022 में भी छपरा में 71 लोग जहरीली शराब से अपनी जान गवा चुके हैं