- 06/09/2022
भूकंप के झटके से दहला यह शहर, चारों तरफ तबाही का मंजर, 46 लोगों की मौत


चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. अबतक आए भूकंप में लगभग 46 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि सबकुछ तहस नहस हो गया. हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर नजर आ रहा है.
भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी रहा जो इस समय कोरोना के बढ़ते मामलों से भी जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि सेकेंड में सबकुछ बर्बाद हो गया. यहां कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. जगह-जगह चट्टानें भी टूटकर सड़कों पर गिर गईं तो वहीं रिहायशी इलाकों में इमारतों के मलबे में लोग दब गए.
खबर के मुताबिक गांजी और याआन में फंसे 50 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इसके अलावा सिचुआन में 6,500 से अधिक बचाव दल, 4 हेलीकॉप्टर और दो मानव रहित हवाई वाहन तैनात किए गए हैं. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की 1100 टीमें लगाई गई हैं.
गौरतलब है कि सिचुआन प्रांत में 2008 में वहां पर विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 70 हजार के करीब लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. साल 2013 में भी इसी इलाके में 7 तीव्रता के भूकंप ने 200 से ज्यादा लोगों की जान ली थी.
इसे भी पढ़ें: OMG: सिर्फ इस बात के लिए शिक्षिका ने जला दिया बच्चे का प्राइवेट पार्ट, मामला जानकर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे