• 18/10/2022

बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. जिले में नदी डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे कटनी नदी के किनारे जन्मदिन मनाने आए थे. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गए. वहीं घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और SDRF की टीम ने तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू शुरु कर दिया. फिलहाल प्रशासन ने सभी के शव बरामद कर लिए हैं.

दरअसल पूरी घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवराखुर्द की है. जहां सोमवार देर शाम नदी में नहाने गए पांच बच्चे गहरे पानी में डूब गए. देर शाम तक घर न लौटने पर बच्चों की तलाश की गई तो उनके कपड़े नदी के किनारे पाए गए. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे समेत आयुष विश्वकर्मा (15 साल) का जन्मदिन मनाने के लिए नदी के किनारे गए थे.

इसी दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरे, जब देर शाम तक सभी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. नदी के किनारे बच्चों के कपड़े मिले, जिसके बाद उनके डूबने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद प्रशास और SDRF की टीम ने रेस्क्यू चलाकर सभी के शव बरामद कर लिया है. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा गया है.

बता दें कि मंगलवार सुबह तक 5 बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं. मौके पर कटनी तहसीलदार, एनकेजे थाना प्रभारी सहित अधिकारी और पुलिस मौजूद हैं. जिन बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया है उनके नाम आयुष, सूर्या विश्वकर्मा, महिपाल, साहिल और अनुज सोनी है. सोमवार रात करीब 8.30 बजे पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया था.