- 31/07/2022
पानी में डूबने से 5 भाई-बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम, सीएम ने जताया शोक
द तथ्य डेस्क। आज दोपहर एक हृदय विदारक घटना में पांच बच्चों की पानी ( जलाशय) में डूबने से मौत हो गई। एक बच्चा पानी में गिरा तो उसे बचाने अन्य बच्चे भी पानी में उतरते चले गए और सभी की जलसमाधी बन गई। सभी बच्चे आपस में भाई-बहन थे। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें : अगस्त में 18 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, इन तिथियों से पहले निपटा लें काम
हादसा रामसिंहपुर इलाके के गांव पांच यूडीएम, उदासर की है। यहां एक खेत में बने डिग्गी ( छोटा जलाशय) के पास ही गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। इनमें से पांच बच्चे जिनकी उम्र 8 से 13 साल की थे, आपस में भाई-बहन थे। सभी गुड्डी पूजन के लिए गए हुए थे। अचानक इनमें से एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। उसे पानी में डूबता देख उसके भाई-बहन भी बचाने के लिए पानी में उतरते चले गए और सभी की जलाशय में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे को देख आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल जलाशय में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक इन मासूम बच्चों की सांसें थम चुकी थी।
इसे भी पढ़ें : ED ने संजय राउत को लिया हिरासत में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
मृत बच्चे मजदूर परिवार के थे और गांव में अगल-बगल ही इनका घर था। मृत बच्चों में भावना पिता गोरधन 10 वर्ष, निशा पिता विनोद 11 वर्ष, आशीष पिता अनिल 10 वर्ष, राजेश पिता गोरधन 8 वर्ष और अंकित पिता संदीप 9 वर्ष शामिल हैं। इस हृदय विदारक घटना में पांचों बच्चे आपस में भाई बहन थे। राजेश और राकेश जुड़वा भाई थे, वहीं भावना इनकी सगी बहन थी, इन बच्चों के पिता भी आपस में भाई लगते हैं।
बच्चों के शव देख बिलख उठे परिजन : इधर हादसे की सूचना जैसे ही बच्चों के परिजनों को लगी वे सुधबुध खोकर सीधे घटना स्थल पर पहुंच गए। बच्चों का शव देख परिजनों का हाल बुरा हो गया और इन बच्चों की माताओं को कई बार चक्कर आ गया। गांव में जिसने भी यह दृश्य देखा उसका कलेजा फटा का फटा रह गया।
इसे भी पढ़ें : एनआईए की बड़ी कार्रवाई: देवबंद के मदरसे से एक छात्र को लिया हिरासत में, आतंकी संगठन से कनेक्शन का है आरोप