• 25/07/2022

यहां जहरीली शराब पीने से 8 की मौत, 18 बीमार, 5 गंभीर

यहां जहरीली शराब पीने से 8 की मौत, 18 बीमार, 5 गंभीर

Follow us on Google News

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं 18 लोग बीमार हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला गुजरात के बोटाद जिले के रोजिद गांव का है। बताया जा रहा है कि सभी ने रविवार की रात को शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। सभी के पेट में दर्द होने लगा और उल्टियां होने लगी।

इसे भी पढ़ें : छात्रा को डांटने पर समुदाय विशेष की भीड़ ने महिला टीचर को निर्वस्त्र कर पीटा, 4 गिरफ्तार

सोमवार सुबह दो लोगों ने दम तोड दिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। अभी भी अस्पताल में 18 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : सीएम के पिता को काला झंडा दिखाने का प्रयास, कांग्रेस के इस बड़े नेता के समर्थक हिरासत में

मामले में पुलिस जहरीली शराब परोसने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें गुजरात में शराबबंदी लागू है। शराबबंदी को लेकर सरकार ने यहां सख्त कानून बनाया है।

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से मिला महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस, यह है मामला