- 02/10/2022
Breaking News: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हालत गंभीर होने पर उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि चाचा शिवपाल सिंह यादव भी दिल्ली में मौजूद हैं.
बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव को 15 जून को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां पर स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया गया था.
गौरतलब है मुलायम सिंह यादव बीते 2 सालों से बीमार चल रहे हैं. इसके पहले भी उन्हें कई बार मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जा चूका है. अगस्त 2020 में पेशाब की नली में संक्रमण के बाद और इस साल पेट में दर्द के बाद भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां टेस्ट में आंत में सूजन की समस्या सामने आई थी.