- 17/10/2022
CM भूपेश समेत PCC चीफ ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव, कृषि मंत्री ने कहा- कांग्रेस नागपुर से संचालित होने वाली पार्टी नहीं है
कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान जारी है. दिल भर में 65 से अधिक केंद्रों पर वोटिंग जारी है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान किया.
मतदान करने के बाद सीएम भूपेश का बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में वोटिंग की बहुत अच्छी व्यवस्था है. सारे इसी डेलिकेट वोटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भी मतदान किया है.
इस दौरान भूपेश बघेल ने बीजेपी को पर निशाना भी साधा है. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी में नड्डा साहब दोबारा चुने गए वह पता नहीं चला. कांग्रेस में कम से कम आंतरिक प्रजातंत्र तो है. उन्होंने ने कहा कि यदि सोनिया गांधी या राहुल गांधी नामांकन करते तो मतदान की स्थिति नहीं बनती.
भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) नामांकन नहीं किया, इसलिए मतदान की स्थिति बनी. नए अध्यक्ष बनने से 2024 चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि 2024 चुनाव में बिल्कुल इससे फर्क पड़ेगा. बेरोजगारी, महंगाई से और जीएसटी से देश के लोग परेशान है. नेतृत्व परिवर्तन का असर 2024 में बिल्कुल पड़ेगा.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी मतदान किया. पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए किया मतदान किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नागपुर से संचालित होने वाली पार्टी नहीं है. बीजेपी को भी चुनाव कराकर साबित करना चाहिए.
वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 24 साल बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता और पीसीसी डेलिगेट्स में काफी उत्साह है. मरकाम ने कहा कि गुप्त मतदान है. मैं भी डेलिगेट्स के रूप में वोट डालने आया हूं.