• 23/10/2022

KBC के सेट पर अभिताभ बच्चन घायल, पैर की नस कटी

KBC के सेट पर अभिताभ बच्चन घायल, पैर की नस कटी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। पॉपुरल टीवी शो KBC की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई है। जिसकी वजह से वे घायल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इसका खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। जिससे उनके पैर की नस कट गई। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके पैर में कुछ टांके लगाए।

अमिताभा ने अपने ब्लॉग में बताया कि केबीसी के सेट पर धातु का एक टुकड़ा निकला हुआ था, जो उनके पैर में घुस गया। इससे उनके पैर की नस कट गई। हादसे के बाद काफी खून बहने लगा। वहां मौजूद लोगों ने जल्दी ही उन्हें नजदीक के एक अस्पताल ले जाए गए। जहां एक छोटे सा ऑपरेशन कर पैर में टांके लगाए गए। इससे खून बहना बंद हो गया।

इसे भी पढ़ें : आरक्षण पर HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार, एक याचिकाकर्ता ने सरकार को भेजा अवमानना का नोटिस, कहा- प्रदेश में RESERVATION समाप्त