- 20/11/2022
अधिकारी की गाड़ी रोककर भौंकने लगा युवक, फिर अधिकारी ने उठाया ये कदम… विरोध के इस अनोखे तरीके का देखिए VIDEO


सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बीच सड़क पर एक अधिकारी की गाड़ी रोककर कुत्ते की तरह भौंकने लगता है। खुद अधिकारी भी युवक की इस हरकत को देखकर दंग रह गए। लेकिन युवक ने जब उन्हें कुछ कागजात सौंपे तब उन्हें भी पूरा माजरा समझ में आया।
दरअसल राशन कार्ड में युवक के सरनेम दत्ता की जगह कुत्ता छप गया था। लेकिन दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी जब सरकारी गलती सुधारी नहीं गई तो श्रीकांत दत्ता नाम के इस युवक ने विरोध का अनोखा तरीका अख्तियार कर लिया और अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंकने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह बीच सड़क पर अधिकारी की गाड़ी को रोककर भौंकने लगा। अधिकारी उसकी ये अजीब हरकत देखकर उसे रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन युवक लगातार भौकते ही जाता है और उन्हें कागज दिखाकर कुछ समझाने की कोशिश करता है। आखिरकार कुछ सेकंड बाद अधिकारी को ये पूरा माजरा समझ आया और उन्होंने गलती सुधारने का आश्वासन दिया।
श्रीकांत दत्ता बांकुड़ा- 2 प्रखंड के बीकना पंचायत में रहते हैं। उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर बताया कि उन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था। पहली बार जब कार्ड बनकर आया तो उसमें उनका नाम श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत मंडल लिखा हुआ था। उन्होने सुधार का आवेदन दिया तो इस बार उनका नाम श्रीकांत कुमार कुत्ता लिखा आया। इसके बाद से वे लगातार विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई उसे सुधार नहीं रहा। राशन विभाग ने मुझे इंसान से सीधा कुत्ता बना दिया। इसी वजह से मुझे यह रास्ता चुनना पड़ा।
सामाजिक अपमान बताते हुए उन्होंने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। उनके विरोध के इस अनोखे तरीके का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों के कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
विरोध का अनोखा तरीका, राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिखा गया कुत्ता तो भौंकने लगा युवक pic.twitter.com/fjrozL1ZCW
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) November 20, 2022
इसे भी पढ़ें : गुजरात चुनाव में ‘श्रद्धा हत्याकांड’ की एंट्री, असम के CM ने कहा- मोदी को जिताओ, वर्ना हर शहर में आफताब होगा