• 19/11/2022

गुजरात चुनाव में ‘श्रद्धा हत्याकांड’ की एंट्री, असम के CM ने कहा- मोदी को जिताओ, वर्ना हर शहर में आफताब होगा

गुजरात चुनाव में ‘श्रद्धा हत्याकांड’ की एंट्री, असम के CM ने कहा- मोदी को जिताओ, वर्ना हर शहर में आफताब होगा

Follow us on Google News

गुजरात में इन दिनों चुनाव प्रचार-प्रसार जोरों पर है. बीजेपी ने इस चुनाव में अपने बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को बागडोर सौंपी है. जो अलग-अलग जगह चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कच्छ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम हिमंत सरमा ने बड़ा बयान दिया.

सरमा ने कहा कि अगर देश में कोई मजबूत नेता नहीं होगा तो हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे. मोदी को जिताना बहुत जरूरी है, अगर वे नहीं जीते तो हर शहर में आफताब पैदा होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना देश की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: Live-in-Relationship की अनोखी प्रेम कहानी: 30 साल लिव-इन के बाद 67 की उम्र में जोड़े ने की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे 4 गांव के लोग

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने श्रद्धा हत्याकांड को ‘लव जिहाद’ का भयावह रूप बताते हुए कहा कि आफताब बहला-फुसलाकर श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली ले आया और लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए. एक लड़की की लाश फ्रिज में रखी थी. इसके बावजूद दूसरी लड़की को घर लाकर डेट करने लगा.

इसे भी पढ़ें: BREAKING: नहीं रहीं सदाबहार अभिनेत्री तबस्सुम, 78 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन 

सरमा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि BJP मुस्लिम महिलाओं का सम्मान करती है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की प्रथा से मुक्ति मिली है. नरेंद्र मोदी ने जो काम किया, उसे शांति से पूरा किया. कश्मीर से धारा 370 हटाई, तीन तलाक की प्रथा को खत्म किया. सब कुछ सुचारु रूप से चला और कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ. अब सब्र रखो, कॉमन सिविल कोड भी आ जाएगा और चार-चार शादियों से छुटकारा मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: कॉलेज में रैगिंग : नाबालिग छात्रा का जबरन कराया KISS, 2 नाबालिग सहित 5 छात्र गिरफ्तार, 12 कॉलेज से निष्कासित