- 23/11/2022
BIG BREAKING: पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग; 3 डिब्बे जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप…


मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बैतूल से छिंदवाड़ा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. इसमें 3 डिब्बे पूरी तरह खाक हो गए. पूरी ट्रेन को 2 हिस्सों में बांटा गया है. गाड़ी थोड़ी देर में छिंदवाड़ा के लिए रवाना होने वाली थी. फिलहाल, वह यार्ड में खड़ी थी.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : IAS समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी सहित 4 आरोपियों को कोर्ट से कोई राहत नहीं, इस तारीख तक बढ़ी न्यायिक रिमांड
पूरी घटना बुधवार दोपहर करीब 3:45 हुई. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. आग बुझाने का काम जारी है. फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना उस वक्त हुई, जब ट्रेन आउटर पर खड़ी थी. ट्रेन आउटर पर होने की वजह से फायर बिर्गेड की गाड़ी को भी वहां पहुंचने में देर लग गई.
इसे भी पढ़ें: Bhanupratappur By-election: मंत्री कवासी लखमा को आदिवासियों ने प्रचार करने से रोका, आरक्षण मामले को लेकर किया विरोध
बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था. अच्छी बात यह रही ट्रेन में यात्री न होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेलवे के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जलती हुई बोगियों के साथ ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
इसे भी पढ़ें: वॉलमार्ट स्टोर में खूनी खेल, सामूहिक गोलीबार में 10 लोगों की दर्दनाक मौत