- 18/12/2022
CM सहित बदलेगा पूरा मंत्री मंडल! पार्टी के बड़े नेताओं ने इशारों-इशारों में किया साफ
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 9 राज्यों में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। इन विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बीजेपी बड़ा बदलाव कर सकती है। चर्चा है कि बीजेपी चुनावी राज्यों में मुख्यमंत्री को बदल सकती है। गुजरात चुनाव के बाद एक बार फिर ये चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। बीजेपी शासित राज्यों में नेताओं को अब गुजरात मॉडल का डर सताने लगा है।
दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव से साल भर पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रीमंडल का चेहरा बदल दिया था। यहां तक कि चुनाव में बड़ी संख्या में सीटिंग एमएलए की भी टिकट काट दी गई।
गुजरात चुनावों के नतीजे पार्टी को उत्साहित करने वाले हैं। इस अप्रत्याशित नतीजे के बाद पार्टी के अंदर बाकी के राज्यों में एन्टी इनकमबेंसी से बचने के लिए बीजेपी का बड़ा धड़ा गुजरात फार्मूले को अपनाए जाने की वकालत कर रहा है।
हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि न केवल मध्य प्रदेश बल्कि इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। गुजरात एक आदर्श राज्य बन गया है। सात बार चुनाव जीतने के बाद भी भाजपा का वोट शेयर बढ़ गया है। यह आजादी के बाद पहली बार हुआ है।
वहीं एक और पार्टी नेता ने भी न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा था कि हमें कृषि के लिए जमीन तैयार करने और नए बीज बोने से पहले पुरानी जड़ों को हटाने के लिए खेतों की जुताई करने की जरूरत है। जिसे हम मौजूदा राजनीतिक सेट-अप में गुजरात फॉर्मूला कह सकते हैं।
लिहाजा माना जा रहा है कि इस फार्मूले के तहत बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकती है। हालांकि आने वाले एक दो महीने में सारी स्थितियां साफ होने की उम्मीद की जा रही है।
इन राज्यों में होना है चुनाव
साल 2023 में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश,राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों के अलावा पूर्वोत्तर के मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और मिजोरम में भी विधान सभा चुनाव होने हैं।
इसे भी पढ़ें : श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड, पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, 12 बरामद अन्य की तलाश जारी