- 19/02/2023
जेल में बंद कैदी ने निगल लिया मोबाइल और फिर…
बिहार के गोपालगंज से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां चनावे जेल में बंद एक कैदी चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से मोबाइल ही निगल लिया। कुछ देर बाद कैदी के पेट में भयंकर दर्द हुआ तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने एक्स-रे करने के बाद जब रिपोर्ट देखी उसके बाद पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ।
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में कैशर अली लंबे समय से जेल में बंद है। वह जेल के अंदर मोबाइल का काफी समय से इस्तेमाल कर रहा था। शनिवार को जेल में चेकिंग शुरु हुई। जैसे ही कैदी को पता चला तो पकड़े जाने के डर से उस ने मोबाइल ही निगल लिया। पेट में तेज दर्द उठने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अब उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है। जहां ऑपरेशन कर उसके पेट से मोबाइल निकाला जाएगा।