• 24/02/2023

IAS की मौत: खाना खाने के बाद होटल में अचानक गिरे, हुई मौत

IAS की मौत: खाना खाने के बाद होटल में अचानक गिरे, हुई मौत

महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (PWD) के सचिव के पद पर पदस्थ एक IAS अधिकारी की खाना खाने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रशांत दत्तात्रय नवघरे (Prashant Dattatray Navghare) दक्षिण मुंबई के एक होटल में रात का खाना खा रहे थे। जिसके तुरंत बाद वो बेचैनी महसूस करने लगे और अचानक से होटल में गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि नवघरे सचिव रैंक के दो अधिकारियों के साथ काला घोड़ा इलाके में स्थित होटल में आए थे खाना खाने आए थे। नवघरे के शव का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। उनकी मौत का रहस्य पता लगाने के लिए विसरा को संरक्षित किया गया है। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।

इसे भी पढ़ें: IMD Forecast: पड़ने वाली है भीषण गर्मी! टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, जानिए मौसम का हाल